
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
अ
पीलीभीत: सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के ममेरे भाई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ पूरनपुर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र निवासी इरफान पुत्र सफातुल्लाह 7 फरवरी को पूरनपुर आया हुआ था। देर शाम युवक घुंघचिहाई चौराहे से घर आने के लिए हाईवे पर कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही इरफान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। देखते देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से अपना बाहन लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के ममेरे भाई नगर के ही रजागंज देहात निवासी नाजिम की ओर से अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें