
मोटर साइकिलों की भिड़ंत में शाहजहाँपुर के 4 लोग हो गए घायल
सीपी सक्सेना, दिलावरपुरः : बाईकों की आमने सामने हुई भिडंत में 4 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने सभी को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया और सूचना घायलों के परिजनों को दी।
पूरनपुर-बंडा वायां मैगलगंज नेशनल हाईवे का निर्माण होते ही हादसों में काफी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को बंडा निवासी श्रीराम अपने पुत्र दिग्विजय के साथ बाइक से गांव सिमरिया में अपने दामाद विजय कुमार के घर आये थे। वापस जाते समय कसगंजा बस अड्डे के पीछे बंडा की ओर से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें वंडा के श्रीराम और दिग्विजय दूसरी ओर से पुवायां के गांव आलमपुर के रहने वाले रंजीत और उसके साथी कमलेश घायल हो गए। ।राहगीरों ने आनन फानन में इलाज के लिए चारो को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें