
खतरे में तीसरी आंख की साख : डीएम ने डिजिटल सेना से मांगी नकल की सूचना, देंगे ईनाम, गुप्त रखेंगे नाम
पीलीभीत : जनपद के सभी 73 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। प्रत्येक कमरे में आगे और पीछे वॉइस रिकॉर्डर युक्त कैमरे लगाए जाने का दावा किया जा रहा हैं। पेपर खोलने से लेकर कॉपी सील करने तक के सारे काम कैमरे के सामने ही
होने हैं। इसके बावजूद प्रशासन को इस बात की शक है कि कहीं न कहीं किसी न किसी साधन से नकल के रास्ते जरूर तलाश लिए जायेंगे। इसी आशंका को लेकर शिक्षा विभाग मुस्तैद है वहीं जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने नकल पकड़वाने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी डिजिटल सेना के सदस्यों से भी सहयोग मांगा है। उन्होंने बताया कि नकल की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा वशर्ते सूचना सटीक होनी चाहिए। सूचना देने के लिए 2 नम्बर भी जारी किए गए हैं। कहा गया कि सूचना ग्रुप में न डालकर पर्सनल नंबर पर दें।
रिपोर्ट-सतीश मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें