जंगल के अंदर जाने वाले हर रास्ते को किया गया सैनिटाइज

वन्य जीव की सुरक्षा के लिए एफडी की नई पहल

*पीलीभीत*। जहां एक तरफ पूरे विश्व में कोविड-19 के चलते महामारी का दौर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ वन्य जीवन की सुरक्षा को लेकर भी सरकार चिंतित है। और भारत भर के सभी टूरिस्ट प्लेस और ज़ू,टाइगर रिजर्व बंद कर दिए गए हैं।
लेकिन वन अधिकारी और कर्मचारी तो अपने वाहनों से जंगल के अंदर गस्त करेंगे और वन जीवन पर निगरानी भी रखेंगे।
इसी को ध्यान में रखते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ एच राजा मोहन ने जंगल के अंदर जाने वाले सब भी प्रवेश द्वार की जमीन में केमिकल मिलाकर जमीन पर उसका लेप करने के सभी रेंजो को आदेश जारी किए थे।
इस का परिणाम यह होगा जब जंगल के अंदर दाखिल होने वाले सभी पदाधिकारी व कर्मचारी के वाहन एवं साइकिल के पाइए जब उस केमिकल के ऊपर से गुजरेंगे तो गाड़ी के पहिए सैनिटाइजर हो जाएंगे।
अगर पहियों पर कोविड-19 का प्रकोप है तो वह उसके भी खत्म हो जाएगा। और जंगल के अंदर नहीं पहुंच पाएगा जिसकी वजह से वन्य जीवन बाहर से आने वाले वायरस से सुरक्षित रहेगा।
इसी कड़ी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की मोहफ रेंजर आरिफ जमाल ले पीटीआर के गेट नंबर एक पर सैनिटाइजर के लेप का इस्तेमाल करते हुए अपनी रेंज के हर प्रमुख मार्ग के दोनों छोर की जमीन पर लिप करवा दिया है।
जिससे वन्य जीवन की सुरक्षा हो सके इसी के साथ माला बराही, हरिपुर, दीयूरिया, रेंज के प्रमुख मार्गों के दोनों छोरों पर भी इसी तरह के सैनिटाइजर पैच बनाए गए हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000