गायत्री परिवार बसंत पर्व पर करा रहा 57 सामूहिक शादियां, तैयारियां जारी
पूरनपुर : माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पर तैयारियां चल रहीं है । कल 10 फरवरी बसंत पंचमी के दिन 57 आदर्श विवाह सम्पन्न होंगे। परिजन गौशाला पहुंचकर व्यवस्था और तैयारी करवा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विवाह संस्कार में दिए जाने वाले पलंग की बुनाई हो चुकी है। वर वधु के घरों पर भी तैयारियां चल रहीं हैं।
बन रहे 48 हवनकुंड, रंगाई पुताई भी जारी
इसी के साथ गौशाला रंगाई पुताई के साथ चमचमा रही है।गौशाला पर ही भव्य यज्ञशाला 48 कुंड की विवाह संस्कार हेतु तैयार की गई है। गायत्री परिवार के श्री लालता प्रसाद शास्त्री एवं उनके टोली के सदस्य वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह करवाएंगे । गायत्री परिवार की बहनें पहुंचकर कर मंगल गीत गाने के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। इसके साथ ही गायत्री परिजन इस कार्यक्रम हेतु जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व गणमान्य लोगों को आमंत्रण पत्र भी दे चुके हैं ।केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी आमंत्रित किया गया है।
परिजनों ने जुटाए उपहार, आने का क्रम जारी
उपहार भी दानी परिजनों से एकत्र हो गए है। जैसे रजाई ,गद्दा ,तकिया, चद्दर, कंबल, साड़ी, मिष्ठान, मेकअप का सामान ,बाल्टी, मग, डिनर सेट, टिफिन, चटाई, जग, दीवार घड़ियां पहुच चुकी हैं।
बरातियों और घरातियों के खानपान की व्यवस्था पूरी, बन रहे पकवान
गौशाला प्रबंधक अनंतराम पालिया एवं परिजन संदीप खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10000 लोगों के पहुचने की संभावना है,। बरातियों और घरातियों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था में कढ़ी चावल, पूडी, कचौड़ी , मटर, पनीर, मिस्ठान आदि परोसे जाएंगे। विवाह संस्कार प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होकर 3 बजे तक पूर्ण होंगे,जिसके लिए बैंड, ढोल की व्यवस्था भी की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें