
जयंती पर पूजी गईं मां सरस्वती, स्कूलों में हुए हवन पूजन व भंडारे
पीलीभीत : जनपद में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । जगह-जगह हवन पूजन करके सरस्वती माता के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की गई। खिचड़ी व तहरी के भोज भी हुए। विद्यालयों में सरस्वती माता का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सपहा के पंडित जियालाल उत्तर माध्यमिक विद्यालय में हवन पूजन हुआ और भंडारे में बच्चों शिक्षकों व अन्य गणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गजरौला : पूजा का उत्सव आदर्श इंटर कॉलेज एवं ब्राइट फ्यूचर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने गढ़ा रेंज के हनुमान मंदिर पर बसंत पंचमी की पूजा की और 2 दिन पूर्व साफ सफाई करके आज बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना यज्ञ हवन आरती करके भंडारा किया गया। जिसमें हजारों विद्यार्थी आकर पूजा संपन्न की। विद्यार्थियों ने बड़ी धूमधाम के साथ पूजा की। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे और मां सरस्वती जी से आशीर्वाद मांगा कि हम सब एकता अखंडता और अपनी भारतीय संस्कृति को कायम रखें। गौरव वर्मा धनपाल सर्वेश शतरूपा संतोषी वीर वाला बाहर गणेश राहुल दीपक गुप्ता मंजू शर्मा गीता सोमवती सुनीता प्रियंका साहिल धर्मवीर ख्याली राम सोनू गौरव किरत हरिओम शर्मा पूजा सरस्वती निर्मला लवली देवी आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें