
कुम्भ दर्शन को पहुचे श्रद्धालु, तिलक लगाकर दी विदाई
पूरनपुर :प्रयागराज महाकुंभ में बसंतपर्व पर शाहीस्नान के लिए ग्राम सपहा से रवाना हुए 60 भक्तों के जत्थे को समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने तिलक लगा कर एवं मिस्ठान खिला कर जयघोष के
साथ विदा किया। वापसी में सभी भक्त गोला गोकर्णनाथ एवं नैमिष दर्शन करते हुए आएंगे। शनिवार शाम बस से श्रद्धालु रवाना हुए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें