कभी काम नहीं मिल रहा तो कहीं दाम का इंतजार
दिलाबरपुरःकेंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है।गांव ज्ञानपुर मोहलिया में एक साल पूर्व तालाब और चकरोड पर दर्जनों मजदूरों ने मनरेगा द्वारा कार्य किया था।लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान अभी तक नहीं मिल सका है।मनरेगा का भुगतान ना मिलने से श्रमिकों को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ रहा है।मजदूरों ने बताया कि इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया।लेकिन किसी ने अभी तक एक साल पूर्व मनरेगा द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं दिलाया है।जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गांव के राजाराम वर्मा, चमन शाह,नंदलाल,राम दुलारे,छोटेलाल,चंद्रपाल, सहित कई लोगों ने शीघ्र ही एक साल पूर्व किए गए मनरेगा कार्य का भुगतान दिलाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-सीपी सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें