तबादला होने पर गजरौला इंस्पेक्टर शहरोज अनवर को दी गई विदाई

गजरौला : थाना प्रभारी शहरोज अनवर की विदाई का कार्यक्रम किया जिसमें गजरौला थाने के सभी चौकी से दरआये और इस्पेक्टर साहब को फूल माला अर्पित कर विदाई का कार्यक्रम किया। इंस्पेक्टर नर जाते हुए सभी को संदेश दिया समाज को शांति व्यवस्था एवं भयमुक्त वनाये तथा कुछ लोगों की समस्या का समाधान किया। विठौर कला इंचार्ज अवध बिहारी, जरा चौकी इंचार्ज नरेश चंद्र ,कांस्टेबल रामप्रसाद, रामनरेश, विपिन कुमार, दिलीप, अनुराधा ,होमगार्ड ,भूपराम, नारायण लाल, रामचंद्र कश्यप, अमोलक चंद्र ,अख्तर हुसैन, सुनील गुप्ता रामचंद्र आदि रहे।

रिपोर्ट-सर्वेश शर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000