
ककरौआ में हुई कृभको की किसान सभा, दी गई जानकारी
पूरनपुर : कृभको पीलीभीत द्वारा अंगीकृत ग्राम समूह के अन्तर्गत ग्राम ककरौआ में किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गय। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि एडीओ पूरनपुर थे। इस अवसर पर क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको पीलीभीत विकास सिंह, वरिष्ठ विक्रय प्रतिनिधि डीसी शुक्ला एवं ग्राम प्रधान व क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थिति रहे।