बरेली में कहासुनी के बाद फायरिंग, गोली लगने से 2 घायल
बरेली के कोतवाली किला के स्वाले नगर में बवाल फायरिंग
कहासुनी के बाद दो समुदाय के लोगों में मारपीट
12 बोर के छर्रे लगने से 2 लोग घायल
किला की एक मीनार मस्जिद के पास हुआ बवाल
बलवे की सूचना पर 5 थानों की पुलिस पहुंची मौके पर
सीओ के साथ चंदन नगर में आरोपियों के घर दबिश दे रही पुलिस
अभद्र टिप्पणी को लेकर शुरू हुई थी दो पक्षों में कहासुनी।
पीएसी भी पहुँची, इलाके में भारी तनाव।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें