दुर्गा सिंह को दी विदाई, उमेश बने माधोटांडा के भारसाधक
पुलिस को कर्मठता के साथ कार्य करना चाहिए-दुर्गा सिंह
थाना प्रभारी निरीक्षक को दी विदाई
माधोटांडा। थाना माधोटांडा के प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह को माधोटांडा थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने भावभीनी विदाई दी इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि पुलिस को सदैव कर्मठता के साथ कार्य करना चाहिए तबादला उनके उनकी नौकरी मे एक प्रक्रिया है
और इस प्रक्रिया से कभी भयभीत नहीं होना चाहिए अगर कार्य करने की शैली अच्छी है तो हर जगह कार्य करने में सफलता मिलेगी पुलिस आम जनता के साथ मधुर संबंध रखें किसी भी प्रकार से किसी का शोषण नहीं करना चाहिए न्याय की प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें इस अवसर पर एसआई देवेंद्र सिंह, एसआई घनश्याम बहादुर, एस आई पवन शर्मा , एस आई संजीव कुमार, अजीत मलिक, आदेश कुमार, मेराजुद्दीन, गोविंद कुमार, पप्पू विमल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कुंवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें