♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घुंघचाई, कसगंजा और दिलावरपुर में कच्ची शराब का बोलबाला, धरपकड़ भी जारी

 

घुंघचाई : प्रदेश में कच्ची शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक खेत के पास 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। चौकी प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया की पूछताछ में युवक ने अपना नाम डालचंद पुत्र छोटे लाल निवासी कैशोपुर बताया है।  जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कच्ची शराब का धंधा क्षेत्र में अब भी कई गांव अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है 

दिलावरपुर: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। शराब का धंधा क्षेत्र में अब भी कई गांव अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिनमें से सिमरिया,दिलावरपुर,भैसासुर,सिमराया सहित कई गांव मैं शाम ढलते ही कच्ची शराब की बिक्री शुरू हो जाती है।

कसगॅजा : क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शराबी हाईवे पर एक्सीडेंट में जान गवा रहे हैं । पुलिस व आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते यह गोरखधंधा हो रहा है। बलरामपुर पुलिस चौकी के क्षेत्र के ग्राम वैवहा में इन दिनों अवैध शराब का धंधा खुलेआम हो रहा है। पुलिस को भी इसकी जानकारी है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । कच्ची शराब तैयार करने वाले लोगों के पास सभी उपकरण उपलब्ध है । आबकारी विभाग का छापा ना पड़ने की वजह से खुलेआम अवैध शराब का धंधा कर रहा है लेकिन क्षेत्रीय पुलिस इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। शराबी शराब लेकर बलरामपुर चौकी के सामने से निकलते हैं लेकिन अवैध शराब व्यापारियों के द्वारा पुलिस को हिस्सा दे दिया जाता है। स्थानीय पुलिस मौन है। पूरनपुर कोतवाल केशव तिवारी ने बताया कि लगातार छापा मारी की जा रही है। जनता भी सूचना दे सकती है।

 

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी/ सीपी सक्सेना/कृष्ण गोपाल मिश्रा 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000