
गोमती उद्गम पहुँचे टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर, किया पौधारोपण का निरीक्षण
गोमती तीर्थ स्थल पर पहुंचे पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर
ब्रिक गार्ड और आयरन गार्ड के प्लांटेशन का किया निरीक्षण
माधोटांडा : गोमती तीर्थ स्थल माधोटांडा पर सामाजिक वानिकी के द्वारा कराए गए प्लांटेशन का निरीक्षण करने के लिए पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर पहुंचे और अधीनस्थ कर्मचारियों को प्लांटेशन के रखरखाव के लिए दिया निर्देश दिए।
मंगलवार की शाम को आदि गंगा मां गोमती तीर्थ स्थल पर अचानक पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच राजा मोहन पहुंचे। डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार ने उन्हे उद्गम स्थल पर कराए गए प्लांटेशन का निरीक्षण कराया, साथ ही साथ पूरनपुर खटीमा मार्ग के गोमती लिंक मार्ग पर सामाजिक वानिकी द्वारा ब्रिक गार्ड और आयरन गार्ड प्लांटेशन का भी निरीक्षण किया। पौधों के रखरखाव के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश भी दिया। गोमती उद्गम स्थल पर गोमती भक्तों ने और वृक्षारोपण कराने के लिए
फील्ड डायरेक्टर से कहा जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की और वृक्षारोपण कराया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक वानिकी पूरनपुर के रेंजर महेश चंद्र और डिप्टी रेंजर शाहिद हुसैन मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कुंवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें