शेरपुर का स्कूल देखकर सीडीओ ने की सराहना, विकास कार्य भी देखे
*सीडीओ ने किया शेरपुर कलां मे निरीक्षण.प्राइमरी स्कूल देखकर बोल पड़े वाह क्या स्कूल है*
पूरनपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने गांव शेरपुर कलां में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वार्ता करके शौचालय निर्माण में गांव के लोगों से मदद करने की अपील की।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने आज गांव शेरपुर कलां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी हासिल करते हुए इस कार्य में सहयोग की अपील की।
सीडीओ ने घर-घर जाकर बने शौचालयों एंव गांव मे बने आवासो व सड़को का भी निरीक्षण किया। बाद में सीडीओ गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 पहुंचे। स्कूल में बने शौचालयों को देखा। प्राइमरी स्कूल नम्बर 2 को देखकर उनके मुंह से वाह वाह निकल पड़ा। इतनी सुन्दर पेंन्टिक देख कर दंग रह गये जमकर स्कूल की तारीफ भी की।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी से ब्यौरा मांगा एंव रोजगार सेवक से भी मनऱेगा सम्बन्धिक जानकारी ली।
उधर फईम बेग ने एक शिकायत पञ सीडीओ को सौपा जिस मे उन्होने ग्राम प्रधान एंव ग्राम पंचायत अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये।
इस दौरान.सचिव राजीव सक्सेना. हाजी रियाजतनूर.अमानत रसूल.मास्टर फुरकान.दिलनबाज खां.मास्टर युसूफ.जुबैर.मीनू बरकाती आदि लौग मौजुद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें