
गोमती उद्गमतीर्थ पर आस्था का केंद्र बना “कल्पवृक्ष”, दर्शन पूजन को उमड़ रहे श्रद्धालु
पूरनपुर : स्वर्ग का तरु कल्पवृक्ष जब से गोमती उद्गम तीर्थ पर पंचवटी में रोपा गया तब से यहां का नजारा ही बदल गया। लोगों को अब काफी राहत महसूस हो रही है।
प्रतिदिन काफी संख्या में पहुंचने वाले लोग कल्पतरु का दर्शन करना नहीं भूलते। मंगलवार को पूरनपुर बिलसंडा सहित कई जगह से श्रद्धालु गोमती उद्गम पहुंचे और कल्पतरु के दर्शन करके पुण्य लाभ लिया। प्रधानपति राम मूर्ति सिंह, पूर्व प्रधान धनी राम कश्यप, शीला सैनी आदि लोगों ने बताया कि जबसे कल्पतरू रोपा गया तब से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं
लोगों का जुड़ाव गोमती मैया से और अधिक होने लगा है। कई तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं। एक ऐसा वृक्ष है जिसकी
तपस्या करने से मनोकामना पूरी होने की बात कही जाती है। इसी क्रम में लोग दर्शन कर रहे हैं। कल्पतरु का स्पर्श लोगों को सुकून दे रहा है देखें वीडियो-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें