हत्या कर युवक का शव फेका।
लखीसराय से अजय कुमार की रिपोर्ट लखीसराय-दो दिन से लापता मजदूर का शव बरामद,नगर थाना के बिशनपुर गांव से बरामद, गले मे फंदा डाल किया हत्या शव छिपाने के लिए फेका खेत मे शव पर एसिड डाल कियाथा गलाने का प्रयास परिजनों ने अपहरन करने को लेकर दिया था आवेदन एक युवक गिरफ्तार युवक की। पहचान सलौनाचक निवासी तारकेश्वर मंडल पिता कृष्ण मंडल उम्र 47 वष के रूप में किया गया पुलिस शव को जप्त कर मामले की छानवीन मे जूट गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें