भागलपुर यात्री ध्यान दे, बदले है ये ट्रेनों के समय
कहलगांव -विक्रमशिला स्टेशन के बीच रविवार को ब्रिज संख्या 113 को उड़ाने को लेकर 11:30 से 16:30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा. जिस कारण इस रूट की अप और डाउन की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. डाउन जमालपुर-रामपुर पैसेंजर गाड़ी जमालपुर से 13:05 के बदले 15 बजे खुलेगी.
भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर भागलपुर से 11:40 के बदले 16.00 बजे खुलेगी.
डाउन साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर साहिबगंज से 15.05 के बदले 16.00 बजे औरडाउन साहिबगंज-आजिमगंज पैसेंजर साहिबगंज से 14.45 के बदले 18.00 बजे खुलेगी.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें