♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बिजली समस्या को लेकर शेरपुरकलां मे बिजलीघर पर महिलाओं व युवाओं ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

पूरनपुर। ग्राम शेरपुर कलां मे इस समय 2200 घरेलू उपभोक्ता तथा 25 कार्मेशियल उपभोक्ता है। केबिल ट्रांसफार्मर क्षमता दो चार सौ केवीए एंव 250 केवीए है।प्रत्येक एक घंन्टे के अन्तराल जगह जगह फल्ट होने की वजह से सप्लाई बाधित रहती है। इसके अलाबा सौभाग्य विधुती करण योजना के अन्तर्गत कार्यदाही संस्था के द्गारा कराये गये कार्यो मे भारी माञा के घोटाला करके काम चलाया गया है।परन्तु लाइनो का कार्य ठेकेदार के द्रारा अधूरा छोड़ दिया गया जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। जिससे उपभोक्ताओ मे भारी रोष है।

इन समस्याओ का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये।

1.क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाया जाये.
2. कण्डम केविल को बदला जाये।
3.सौभाग्य विधुतीकरण योजना के कार्य के पूरा करके बिजली सप्लाई चालू की जाये।


उक्त बिजली समस्याओ को लेकर शेरपुर कलां बिजली घर मे धरने पर बैठ कर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।  प्रदर्शनकारियो ने कहा अगर 3 दिन के अन्दर बिजली समस्याओ का हल नही किया गया तो पूरनपुर में जोरदार आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। जेई उमेश शेरपुर बिजली घर पंहुचे। उन्हे ज्ञापन देकर बिजली समस्याओ का निस्तारण कराने के लिये कहा गया।
जेई उमेश ने शेरपुर कलां मे बाइक से घूमकर खराब लाइनो को देखा और उसका स्टीमेट तैया़र करने का लाइनमैन को आदेश दिया और एंव 5 दिन मे बिजली समस्याओ का हल करने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में मीनू बरकाती, नदीम हसन खां.दिलशाद खां.अयाज अजहरी सैफ रजा मोन्टू.अमानत खां.सलमान खां..गुफरान खां.शाहरूक बेग.बिक्की खां. खां.हाजी बबलू.अमान खां. खां.नाजिम खा एहतेशाम.मोनिश खां.ताजीम कुरैशी.कासिम हुसैन.अजमल रजा.हसमुद्दीन खां.अफजल.इमरान बेग.राजा.नईम खां.अकरम खां.अकरम कुरैशी. शायरा बेगम.अन्जुम बेगम.तबस्सूम बी.सरताज बेगम.सारा बानो आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000