प्रधान संघ की बैठक में सोंधा प्रधान पर करवाई की तीखी निंदा, मुकदमा निरस्त करने की मांग
पूरनपुर। प्रधान संगठन की पूरनपुर और माधोटांडा ब्लॉक के प्रधानों की आज पूरनपुर विकास खंड कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान संगठन के
जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने की। बैठक में सोंधा प्रधान अनूप सिंह, उनके बूढ़े पिता, भाई व गांव के 10 लोगों को बेकसूर बंद करने तथा पूरे मामले में एक पक्षीय कार्रवाई करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई ।प्रधान समर्थकों ने मांग रखी कि प्रशासन मुकदमा निरस्त करके दूसरे पक्ष की बात सुनकर कार्रवाई दोषियों पर कराए वरना प्रधान आंदोलन करेंगे। मटेहना कॉलोनी में बाघ मामले में निर्दोषों को फंसाने की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई।
उधर डोंगल सिस्टम से भुगतान में देरी से प्रधानों ने कड़ी नाराजगी देखी गई और मांग उठाई गई कि धूमल सिस्टम से तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। इसका ज्ञापन खंड विकास अधिकारी पूरनपुर के नाम दिया गया। कई अन्य
समस्याओं पर भी चर्चा हुई। यहां संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू, वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव, रामनिवास, विपिन सिंह, मिलाप सिंह, हाजी रियाजतनूर खान,यादवेंद्र शाह,सहित काफी प्रधान मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें