जनसमस्याओं को लेकर पूरनपुर में गरजे सपाई, लाइव देखें नजारा
पूरनपुर। जन समस्याओं को लेकर आज पूरनपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक पीतमराम के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। सुनिये क्या बोले पूर्व विधायक पीतमराम-
समस्याएं उठाते हुए 11 सूत्रीय राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें सोंधा में पुलिस प्रशासन के अत्याचार, बाघिन की मौत के मामले में लोगों को गलत तरीके से नामजद करने, डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़ने, प्याज की कीमतों के आसमान छूने सहित विभिन्न समस्याएं शामिल हैं। लाइव देखिये प्रदर्शन-
धरना प्रदर्शन का संचालन सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने किया।
देखिए ज्ञापन के बिंदु। पेज नंबर 1-
पेज नंबर 2-
देखिए कौन-कौन रहा मौजूद और किस किसने ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें