
ड्रीम मैंगो की दीपिका ने अब टाइगर रिजर्व पर बनाई डाक्यूमेंट्री
पीलीभीत जनपद में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने
पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर बनाई एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का कल लोकार्पण किया। यह डाक्यूमेंट्री ड्रीम मेंगो की दीपिका चतुर्वेदी ने बनाई है।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य इस फ़िल्म के पीछे सिर्फ एक था कि अगर PTR में टूरिज्म बढ़ेगा, देशी विदेशी पर्यटक ज़्यादा से ज़्यादा आयेंगे तो न ही सिर्फ पीलीभीत जनपद का विकास होगा बल्कि रोजगार के नये साधन भी खुलेंगे। लिंक पर क्लिक कर लें पूरी जानकारी-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=457809118046178&id=108244719669288
पीटीआर आफिस में इसकी सीडी कल लांच की गई। सीडी लॉन्च की शहर विधायक संजय गंगवार, डीएम वैभव श्रीवास्तव, जिला जज, पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित व डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने।
डीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी यह सीडी भेंट दी। इससे पहले दीपिका चतुर्वेदी गोमती पर रिवर गोमती के नाम से डाक्यूमेंट्री बना चुकीं हैं यह फ़िल्म काफी हिट हुई थी। इस वीडियो पर क्लिक करके देखें गोमती की कहानी-

