
डीसी मनरेगा ने पराली न जलाने के लिए किसानों को किया जागरूक, बताईं योजनाएं
घुंघचाई। शासन की योजनाएं सुगमता से आम जनमानस को मिल सके इसको लेकर के डीसी मनरेगा ने गांव में पहुंचकर बैठक ली और लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान नई योजनाएं बनाकर विकास कार्य कराए जाने को लेकर निर्देशित किया गया। ग्रामीण अंचलों में पात्रता के आधार पर अभी कई लोग सरकारी योजनाओं से वंचित है जिनको जानकारी ना होने के अभाव में समय रहते लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।सोमवार को ग्राम पंचायत में डीसी मनरेगा मृणाल सिंह ने गांव के मनरेगा भवन में पहुंचकर ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के अलावा ग्रामीणों की बैठक बुलाई जिसमें ग्रामीणों को शासन द्वारा मिलने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वही उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ही बहुत से ऐसे काम है जिनसे आर्थिक रूप से पिछड़े लोग अपने को मजबूत कर सकते हैं वही जेई एमआई देवेंद्र कुमार ने लोगों को बताया कि शासन द्वारा लघु और सीमांत किसानों के लिए निशुल्क बोरिंग की भी व्यवस्था शासन की ओर से है जिसके लिए पंजीकरण होना आवश्यक है वही ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ ने इसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है इस दौरान कार्यक्रम में छत्रपाल भारती सुखपाल सिंह बृजराज सिंह दिलबाग सिंह राम अवतार लीलाराम जगन्नाथ वेद प्रकाश सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। डीसी मनरेगा ने पराली न जलाने हेतु लोगो को जागरूक किया। देखें वीडियो-
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें