गजरौला में गुलिस्तां को 103 मतों से हराकर उमा मिश्रा बनी कोटेदार

गजरौला। गुरुवार को गजरौला मुस्तकिल गांव में राशन कोटा की खुली बैठक में कोटेदार के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। गांव की ही निवासी गुलिस्ता खान और उमा मिश्रा चुनाव मैदान में आमने सामने रही।

दोपहर गजरौला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तहसीलदार सदर विवेक कुमार मिश्रा और नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सचिव करन सिंह नवियाल लेखपाल लोकेश गंगवार के नेतृत्व में खुली बैठक द्वारा कोटेदार का चयन किया गया। गुलिस्ता खां के पक्ष में 363 वोट पड़े। वहीं दूसरी प्रत्याशी उमा मिश्रा को 466 वोट मिले। उमा मिश्रा 103 वोटों से विजय घोषित हुई।

रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000