विश्वकर्मा महासंघ की सामान्य बैठक में कई मामलों में हुई चर्चा
पूरनपुर-पीलीभीत। रविवार को ग्राम पिपरिया सन्तोष में आयोजित की गई बैठक के मुख्यअतिथि संघ के अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव विश्वकर्मा महासंघ की सामान्य बैठक शर्मा ने किया और अध्यक्षता सन्तकुमार शर्मा ने की।
संघ के अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा ने समाज के लोगो से कहा कि अभियान का लक्ष्य विश्वकर्मा समाज को जनसंख्या के सापेक्ष सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना है, क्योंकि सत्ता ही एक मात्र वह कुंजी है जो किसी समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। विश्वकर्मा समाज में आर्थिक समाजिक शैक्षिक एवं राजनैतिक चेतना का आभाव परिलक्षित हो रहा है । जिसके कारण एक कर्मयागी समाज प्रगति की दौड़ में आजादी के 68 वर्ष बाद भी बराबरी हासिल नहीं कर सका है । जबकि संख्या बल में विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा कम संख्या वाली जातियों ने तरक्की के नए-नए सोपान तय किए हैं । हम सर्व समाज में अपनी पहचान नही बना सके । इसके लिए विश्वकर्मा समाज के युवाओं को अब आलस्य और तंद्रा एवं हीन भावना त्याग कर संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा । और जव से युवा वर्ग आगे आया है ।तव आज सभी राजनीतिक दलों व सर्व समाज में विश्वकर्मा समाज की स्वीकार्यता बड़ी है। लोग अब विश्वकर्मा समाज की ताकत का मूल्यांकन करने लगे है, प्रत्येक परिवार से एक एक सदस्य को अभियान से स्वयंसेवक के रूप मे जोडने का आवाह्रन किया। मास्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि आज हमारा विश्वकर्मा समाज उस चौराहे पर खड़ा है जहां उसे सही दिशा निर्देश की आवश्यकता है। मास्टर अनिल शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा वंशज बुद्धि, विद्या एवं
कला के क्षेत्र मे अग्रणी होते हुए भी राजनीतिक चेतना के अभाव एवं संख्याबल के बिखरे होने के कारण सत्ता मे भागीदारी हासिल नही कर पाये हैं । प्रधान रामनिवास विश्वकर्मा ने कहा कि अन्य सर्वाधिक पिछडी जातियों के मुकाबले अधिक आबादी वाला विश्वकर्मा समाज राजनीति मे अर्थहीन सा हो गया है। संघ के महामंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा वंशज बुद्धि विद्या जो सुई से लेकर जहाज वनाने वाला समाज को किसी भी दल की सरकार ने आज तक सरकार मे जगह नही दी ।
यह लोग रहे मौजूद
बैठक के मुख्य आयोजक मास्टर सतीश कुमार विश्वकर्मा , प्रधान रामकुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, रामलखन विश्वकर्मा , नेतराम शर्मा , रामआसरे शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, कामता प्रसाद विश्वकर्मा , राजेन्द्र शर्मा, धमॅपाल विश्वकर्मा, डा0 रामवहादुर शर्मा, लेखराज शर्मा, शंकर लाल शर्मा, राजेश विश्वकर्मा एवं बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें