गौशाला पर होंगे 51 सामूहिक विवाह, तैयारियों के लिए गोष्ठी 12 को
पीलीभीत। माता भगवती देवी गौशाला पर 12 दिसंबर को होगी गायत्री परिजनों की जिला स्तरीय गोष्ठी होगी।
जिसमें बसंत पंचमी (30 जनवरी) पर्व पर गौशाला पर होने वाले 51 आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपते हुए पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी।
सर्वप्रथम 9:00 बजे से 5 कुंडीय यज्ञ होगा। 11 बजे से गोष्ठी प्रारंभ होगी। अखंड जप और भंडारे के साथ बैठक का समापन होगा।
इस जिला स्तरीय महत्वपूर्ण गोष्ठी में समस्त परिजनों को आमंत्रित किया गया है।
अब तक विवाह हेतु हुए 12 पंजीकरण
वरिष्ठ गायत्री परिजन अनंतराम पालिया व संदीप खंडेलवाल ने बताया कि आदर्श विवाह कार्यक्रम हेतु अभी तक 12 विवाह संस्कार रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं, जो लोग इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं वह माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर संपर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें