स्कूली बच्चों ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
गजरौला। गजरौला थाना परिसर मे राजकीय जूनियर हाईस्कूल जमुनिया की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सक्सेना ने मय स्टाफ व छात्र-छात्राओं के साथ आकर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बच्चों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए। बच्चों को थाने पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों की सुनवाई एवं थाने पर होने वाली एफआई आर के बारे में जानकारी हासिल की गई। गजरौला प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप थाना गजरौला द्वारा मय एसआई सुभाष चंद्र, राम कुमार, लहरी, रोहित कुमार, तथा पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराते हुए उनको उनकी सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई। तथा सभी बच्चों से आह्वान किया गया। कि यदि आपको कोई गलत नजर से देखता है या छेड़छाड़ करता है, अश्लील बातें करता है, तो तुरंत उसकी सूचना अपने माता-पिता,अपने गुरुजन, पुलिस थाना एवं अन्य महिला हेल्पलाइन को देना सुनिश्चित करें तथा सभी बच्चों को महिला हेल्पलाइन के नंबर नोट कराए गए। गजरौला थाने का सरकारी 9454404095 नंबर नोट कराया गया। डायल 112 पुलिस का नंबर भी बताया गया। और कहा कि यह सब संस्थान आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। आप अपने को असुरक्षित ना समझे। जरूरत पड़ने पर हर प्रकार से आपकी सहायता की जाएगी। आपको सुरक्षित किया जाएगा । आपकी सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है। और इस कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाएगा। बच्चों द्वारा समाज में पुलिस की नकारात्मक छवि से संबंधित जो भी क्वेश्चन किए गए। उसके बारे में गजरौला प्रभारी निरीक्षक द्वारा विस्तार से बताया गया कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग ही पुलिस की छवि को दूषित करते है क्योंकि ऐसा करके अपराधी जनता की सहानुभूति लेने का प्रयास करता है। पुलिस हमेशा निर्दोष व्यक्तियों की सहायक होती है। और दोषी व्यक्ति को दंडित कराने का हर संभव प्रयास करती है लिहाजा पुलिस के प्रति जनता को गलत धारणा नही रखनी चाहिए। इस पर सभी बच्चे संतुष्ट हुये और उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि अब हम बेवजह पुलिस की नकारात्मक छवि को अपने मन पर हावी नहीं होने देंगे और यदि हमारे साथ कोई कोई गलत आचरण करता है तो उसकी तुरंत शिकायत पुलिस को अपने माता-पिता को, और अपने गुरुजन को करेंगे। मीटिंग के दौरान सभी बच्चों को चाय पान कराया गया जिससे बच्चे काफी खुश हुए और कहा कि आप भविष्य में भी हमको ऐसे ही प्रशिक्षित करने के लिए हमारे स्कूल में आइएगा।।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें