पीलीभीत पहुँची स्वस्थ भारत यात्रा, कल 8 निकलेगी प्रभातफेरी
पीलीभीत: खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार संचालित स्वस्थ भारत यात्रा (EAT RIGHT INDIA ) का स्वागत पीलीभत के ललौरीखेड़ा में किया गया। इस मौके पर fssai से सहायक निदेशक प्रभात मिश्रा, सहायक आयुक्त खाद्य संजय पाण्डेय, अभिहित अधिकारी बरेली धर्म राज
मिश्रा, श्री वर्मा आदि मौजूद रहे। अभियान के बारे में आम जनता, छात्रों, उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। शनिवार सुबह 8 बजे गांधी स्टेडियम से प्रभात फेरी तथा 10 बजे से मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा उध्दघाटन के बाद आरम्भ होगा। ये अभियान आम जनमानस, खाद्य करोबारियों के लिए बहुत ही लाभप्रद होगा।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें