जनता भी खुद के कर्फ्यू के लिए कर रही अपील, यूके ने कराया दबाइयो का स्प्रे तो सुभाष शर्मा बोले कल घरों में ही रहना है
कल कोरोना वायरस को समाप्त करने के सम्बन्ध मे मस्जिद अल-खजरा सदर यू0 के0 (उमर खाँ ) आपसे गुज़रिश करता है कि सभी हज़रात अपने-अपने घरो से बहर ना निकलें प्रशासन का साथ दें और कोरोना वायरस को समाप्त करने मे हमारा सहयोग करें। इस मे आपका भी फायदा हमारा भी फायदा। मैंने आज मशीनों से बैंक अस्पताल दफ्तर आदि पर अपने ख़र्च पर दबाइयो का स्प्रे करवाया।
कोरोना को भगाने के लिए कल जनता कर्फ्यू सफल बनायें।खुद घर मे रहें औरों को भी बताएं क्योंकि जागरूकता से ही बचाव है। कल रविवार अपने घर मे ही रहो।
सुभाष शर्मा जनसेवा संचालक पिपरा मुंजप्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें