लॉक डाउन : बिलसंडा में जरूरतमंदो को खिचडी खिलाई
बिलसंडा।लॉकडाउन के तहत आज रविवार को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अनुसूचित जाति/ जनजाति युवा कल्याण एसोसीएशन पीलीभीत के जिला अध्यक्ष रामकिशन अम्बेडकर जी और जिला उपाध्यक्ष आनदं प्रकाश जी और जिला महासचिव अंकित गौतम , जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार व जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार , और सदस्य मोनू , विशाल सागर , पंकज गौतम , राजीव सागर , अवधेश कुमार ने गरीब लोगों को बाहर से आये राहगीर लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा में बिस्कुट वितरण किया। और गोला रोड बिलसंडा लुम्बिनी बुद्ध बिहार घनश्यामपुर के पास के खाना के रूप में खिचड़ी वितरण किया! और जरूरतमंद लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक किया और सुरक्षा के उपाय भी बातये ! एसोसिएशन देश के समस्त युवाओं से अपील करता है कि अपने आस पास के जरूरतमन्द लोगों की मदद करे । *वरना कोरोना की जंग जीतने से पहले समाज भूखमरी से हार जाएंगे।
अगर आपको गाँव या शहर में कोई भी भूखा व्यक्ति दिखता है तो आप अनुसूचित जाति/ जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन बिलसंडा पीलीभीत को सूचित करें मानव संकट की घड़ी में हम सभी मदद के लिए सदैव तत्पर है ।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें