शासन से मिले 500 रुपये निकालने के लिए बैंकों में उमडी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
*बैको में नही दिखी कौई व्यवस्था* *गजरौला*। सरकार द्वारा जनधन योजना में लाभार्थियों के खातो में भेजे गए। रूपयो को निकालने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। बैंकों के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारों में रुपए निकालने वालों से ज्यादा भीड़ उन लोगों की थी। जो यह पता करने आए थे। कि मेरे खाते में रुपए आए की नही पता करने वाले लोगों मे पुरुषों की संख्या अधिक थी। बैंकों के बाहर लगी लाइनों में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पालन कराने वाला कोई नहीं था। सोशल डिस्ट्रेसिंग की तो धज्जियां उड़ी ही काफी लोग माश भी नहीं लगाए हुए थे। पब्लिक की तरह की लापरवाही खुद पब्लिक के लिए ही प्राण घातक सिद्ध हो सकती है। इस शासन प्रशासन भी ध्यान आकर्षित करते हुए। सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था का पालन कराने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा

