माती माफी के प्राचीन धार्मिक मान्यताओं से जुड़े खेड़े से रेलवे ठेकेदार कर रहा अवैध खनन, रेल पथ को ऊंचा करने को रात दिन चल रहा काम
पूरनपुर। माती माफी स्थित धार्मिक मान्यताओं से जुड़े खेड़े से इस समय रेलवे के ठेकेदार अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर रहे हैं। खेडे से मिट्टी व रोड़ा उठाकर रेल पथ पर डाला जा रहा है। यह काम रात दिन चल रहा है। इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि रेलवे को अनुमति लेनी चाहिए अथवा नहीं। तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया की रेलवे के निजी ठेकेदारों द्वारा अनुमति लेकर ही खनन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि माती माफी की कोई भी अनुमति खनन हेतु नही ली गई है। गांव के लेखपाल से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई कराई जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा है खेड़ा, जनता में आक्रोश
माती माफी प्राचीन चक्रवर्ती सम्राट राजा वेणु की नगरी रही है जो भीषण युद्ध के कारण खेड़े में तब्दील हो गई थी। मातेश्वरी गूंगा देवी की स्थली माती में मिट्टी के अलावा ईंट का रोड़ा मिलता है। सोने चांदी व तांबे के सिक्के, हीरा, जेबरात आदि भी लोगो को इस खेड़े पर मिलते रहते हैं। हर अमावस मेला लगता है। खुदाई से जमीन में दफन यह प्राचीन संपदा भी विलुप्त होगी। देवी माँ के भक्त इस अवैध खनन से खफा हैं और जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है। भाकियू नेता मंजीत सिंह ने अवैध खनन तुरंत रुकवाने की मांग की है।
शाहगढ़ खेड़े पर भी किया था खनन, हुआ था विरोध
रेलवे के ठेकेदारों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए कुछ माह पूर्व शाहगढ के खेड़े से भी अवैध खनन शुरू किया था जिसका तीखा विरोध हुआ था। अब उसी तर्ज पर माती में खनन शुरू किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें