यह कैसा समाधान दिवस : पूरनपुर में अभद्रता का आरोप लगाकर प्रधान संगठन ने डीएम के खिलाफ तहसील गेट पर किया धरना प्रदर्शन, मुख्यालय वापसी के लिए काफी देर गाड़ी में बैठ कर इंतजार करते रहे डीएम

पूरनपुर। विधायक से फोन कराने के बाबजूद तहसील समाधान दिवस में समस्याएं कायदे से ना सुनने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान संगठन ने आज जिलाधिकारी के खिलाफ पूरनपुर तहसील में जोरदार प्रदर्शन करते हुए तहसील गेट पर धरना दिया। इसके चलते तहसील से मुख्यालय वापसी के लिए गाड़ी में बैठे जिलाधिकारी काफी देर इंतजार करते रहे। एसडीएम व अन्य अधिकारियों के समझाने पर ग्राम प्रधानों ने तहसील गेट से हटकर डीएम की गाड़ी जाने दी। इस पूरे मामले में कई प्रमुख लोगों को अपमानित होना पड़ा।

लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरा वीडियो-

https://youtu.be/AO7Z23fwalE

पूरनपुर के तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 45 शिकायतें, 26 का हुआ मौके पर निस्तारण

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में तहसील पूरनपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 26 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे कि शिकायतकर्ता द्वारा दोबारा शिकायत न की जा सके। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी पूरनपुर, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशसी अभियन्ता विद्युत, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदार पूरनपुर, अधिशासी अधिकारी पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000