समारोहपूर्वक मनाया गया “आ अब लौट चलें कार्यक्रम”

पुरातन छात्रों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

पूरनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में पुरातन छात्रों के सम्मान समारोह के लिए “आ अब लौट चलें कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें पुरातन छात्रों को ससम्मान पुरस्कृत किया गया।
डीएम के निर्देश पर बुधवार को सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पुरातन छात्र (भूतपूर्व छात्र) परिषदीय स्कूलों में पूर्व वर्षों में शिक्षा ग्रहण करके जो अब किसी सरकारी सेवा में अथवा उच्च पदों पर सेवा प्रदान कर रहे हैं ऐसे सभी पुरातन (भूतपूर्व) छात्रों को पहले से आमंत्रण पत्र भेजकर उनको विद्यालय में ससम्मान बुलाकर “आ अब लौट चलें” कार्यक्रम आयोजित किया गया।।जिसमें ऐसे सभी पुरातन(भूतपूर्व) छात्रों को समारोह पूर्वक ससम्मान पुरस्कृत किया गया। जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने अपने गांव फत्तेपुर खुर्द मैं प्राइमरी तक की शिक्षा प्राप्त की थी उनको विद्यालय परिवार की ओर से आमंत्रित किया गया।

उन्होंने अपने इसी विद्यालय में प्राइमरी तक की शिक्षा हाँसिल की थी। उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। अपने गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर आ अब लौट चले कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को भी शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य  देवेंद्र शर्मा एवं रसोइया बहनों के साथ साथ नंन्हे मुन्हे बच्चों के साथ साथ अभिभावकों की उपस्थिति रही। 

उधर बरेली के खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश सागर दुर्जनपुर के स्कूल में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। अवनीश सागर पजावा गांव के मूल निवासी हैं और मौजूदा समय मे बरेली खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000