♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोमती मैया के उद्गम पर पहले महाआरती और फिर हास्य कलाकार राजीव निगम ने किया लोटपोट

मुंबई से आए कॉमेडियन राजीव निगम ने माधोटांडा गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर कर दिया सबको हंसा हंसा कर लोटपोट

माया, मुलायम, राहुल, मनमोहन, आडवाणी और मोदी पर किया कटाक्ष

मीडिया, भगवान और इंसान को भी नहीं बख्शा


माधोटांडा :  अपने गजब कॉमेडियन अंदाज से आदि गंगा गोमती के उद्गम स्थल पर मशहूर टीवी कॉमेडियन कलाकार राजीव निगम ने श्रोताओं को लोटपोट होने पर विवश कर दिया।
जनपद पीलीभीत में ड्रमंड इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे पीलीभीत कस्तूरी महोत्सव की श्रंखला में आदि गंगा मां गोमती के उद्गम स्थल माधौटांडा के तट पर रविवार की शाम देश के जाने-माने हास्य अभिनेता राजीव निगम के हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुंबई से पीलीभीत पहुंचकर दिन में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नजारे का लुत्फ उठाने के बाद आदि गंगा गोमती उद्गम स्थल पर पहुंचकर हास्य अभिनेता राजीव निगम ने अपने शानदार अंदाज से श्रोताओं को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने अपने अंदाज की शुरुआत आदि गंगा मां गोमती को नमन करने के साथ किया और अपने को भाग्यशाली बताया की मैंने कई टीवी शो किए पर आज पहली बार ऐसे पवित्र स्थल पर हूं इसके लिए मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से बताया कि किस

तरह से मोदी अपने आप को देश का प्रधानमंत्री होने के बाद चौकीदार कहते हैं क्योंकि यहां तो हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है और वह है जो कहते हैं कि मैं तो चौकीदार हूं । यह इलेक्शन से पहले बताते तो इन्हें सीटी और टोपी देकर चौकीदार ही बना देता और दिनभर सीटी बजाते रहते। नोटबंदी और स्वच्छता अभियान पर भी किया कटाक्ष और कहा स्वच्छता अभियान की शुरुआत पर ही उन्होंने कर दिया आडवाणी का सफाया ।नेताओं के दल बदल और मौकापरस्ती पर एकजुट हो जाने के अंदाज को बड़े मनमोहक अंदाज़ में बता कर हंसने पर कर दिया मजबूर । कभी मोदी की जय

कभी राहुल की जय पाकिस्तान में जाकर इमरान खान की जय करने वाले क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की भी खोली पोल। माया ,मुलायम और मनमोहन पर भी किये तीखे व्यंग के प्रहार। मीडिया को भी बनाया अपने व्यंग के तीखे बाणों का निशाना। अपने कॉमेडी अंदाज में उन्होंने बताया कि किस तरह से नेताओं ने भगवान हनुमान की जाति बता दी और संशय में डाल दिया हिंदू और

मुसलमान को।  2 घंटे तक लगातार दर्शकों को अपने अनोखे अंदाज से राजीव निगम गुदगुदाते ,हंसाते और लोटपोट करते रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, उप जिलाधिकारी कलीनगर चंद्रभानु सिंह, तहसीलदार कलीनगर विजय कुमार त्रिवेदी, प्रधान माधोटांडा किरण सिंह, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी प्रतिनिधि निर्भय सिंह,

डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, पूरनपुर खंड विकास अधिकारी सतीश पांडे, पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप, योगेश्वर सिंह उर्फ राममूर्ति सिंह, विमलेश सिंह, महिपाल सिंह, वर्षा सिंह, हर पाल कश्यप, पूरन लाल कश्यप, संजय गुप्ता, डॉ विवेक कुमार सिंह, एडवोकेट सुशांत सिंह, एडवोकेट निशांत सिंह, मेराजुद्दीन, राम अवतार सिंह, शीला सैनी, कुलदीप सिंह सहित कई गांव के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्भय सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं और श्रोताओं को प्रसाद वितरण किया गया।

हास्य कार्यक्रम से पहले हुआ गोमती उद्गम स्थल पर हुआ महा आरती का आयो

विवार की शाम गोमती उद्गम स्थल पर स्थापित माता गोमती के भव्य मंदिर के सामने आदि गंगा मां गोमती की आरती की गई। इस अवसर पर पत्रकार सतीश मिश्र द्वारा रचित आरती को लोगों ने मधुर स्वर में गाकर माता गोमती की आरती की। इसमे काफी संख्या में  पुरुष और महिलाएं मौजूद रही।

 

दुल्हन की तरह सजाया गया गोमती तीर्थ स्थल के मठ, मंदिर झील और पार्क


गोमती उद्गम स्थल को जैसे ही जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र ने पीलीभीत कस्तूरी महोत्सव की श्रृंखला में शामिल कर राजीव निगम के कार्यक्रम को सुनिश्चित किया तो रविवार को कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लग जाए। इसके लिए गोमती उद्गम स्थल की झील, मठ, मंदिर , पार्क और गोमती द्वार को दुल्हन की तरह सजाया गया।

उद्गम स्थल की सुंदरता को देखकर गदगद हुए पुलिस अधीक्षक


नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक पीलीभीत मनोज कुमार सोनकर जनपद में आने के बाद पहली बार गोमती उद्गम स्थल पर पहुंचे। उद्गम स्थल को दुल्हन की तरह सजा और स्वच्छ देखकर उनका मन गदगद हो गया और वह अपने आप को गोमती की सुंदरता देखने के लिए रोक नहीं पाए। उन्होंने गोमती नदी की उद्गम झील, मठ मंदिर एवं पार्क को देखा ।पुलिस अधीक्षक ने गोमती उद्गम स्थल पर सौंदर्यकरण कराने वाले उप जिला अधिकारी चंद्रभानु सिंह की जमकर तारीफ की साथ ही साथ माधौटांडा पुलिस को भी गोमती उद्गम स्थल की स्वच्छता अभियान चला कर कार्य करने की भी बात की।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन


उद्गम स्थल के प्रांगण मे बनी गोमती मंच पर राजीव निगम के कार्यक्रम से पहले माधोटांडा कस्बा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की। इन्हें काफी सराहा गया।

 

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
06:36