
पुनरुद्धार के समापन पर गोमती के 16 घाटों पर हुई संध्या आरती, अमृत सरोवर का हुआ लोकार्पण
पूरनपुर/पीलीभीत। गोमती पुनरोद्धार के काम पूरे हो जाने के बाद उद्गम तीर्थ सहित सभी 16 घाटों पर एक साथ महाआरती कराई गई। उद्गम स्थल, त्रिवेणी घाट और गोमतीपुल गुरुद्वारा पर विधायक बाबूराम पासवान और जिलाधिकारी पुलकित खरे खुद मौजूद रहे। गोमती उद्गम स्थल पर 30 लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत द्वारा विकसित किए गए अमृत सरोवर का भी लोकार्पण विधायक व जिलाधिकारी

ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू की मौजूदगी में किया। इस दौरान गोमती मैया की जय जयकार होती रही।
जिलाधिकारी पुलकित खरे और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने फावड़ा चला कर किया था। इस दौरान जिले में बहने वाली 47 किलोमीटर गोमती की खुदाई मनरेगा मजदूरों द्वारा कराई गई जिसका पदयात्रा करके जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निरीक्षण किया। बंजार घाट तक 47 दिन में यह कार्य पूरा कर लिया गया। 51वें दिन महा आरती प्रस्तावित थी। इस दौरान गोमती नदी जिन 16 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है वहां वहां पक्के घाट बनाए गए। डीएम पुलकित खरे की अगुवाई में 30 जून को इन सभी घाटों पर एक साथ महाआरती कराई गई।
इस लिंक से देखें व सुनें आरती-

उद्गम स्थल पर विधायक बाबूराम पासवान, जिला अधिकारी पुलकित खरे, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के भाई ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान गोमती उदगम स्थल, त्रिवेणी घाट व अन्य सभी घाटों को सजाया गया था। ड्रीम मेंगोज की दीपका चतुर्वेदी द्वारा उद्गम पर महाआरती का फिल्मांकन भी किया गया। कलीनगर, सदर व बीसलपुर के एसडीएम, मनरेगा डीसी, बीडीओ, एपीओ के अलावा काफी संख्या में गोमती भक्त मौजूद रहे।



