
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन व रॉयल्स ने छात्राओं को बांटीं साइकिलें, खिले चेहरे
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा ग़रीब बच्चियों को निशुल्क साइकिल उपलब्ध कराना समाज सेवा का बहुत अच्छा कार्य है इसके लिए मैं क्लब की भूरि भूरि सराहना करता हूँ। उनकी इस सहायता से बच्चियाँ ना केबल स्कूल आसानी से पहुँच जाएंगी बल्कि अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाकर नया मुक़ाम हासिल करेगी।

उपरोक्त विचार पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान ने रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा आयोजित कन्या श्री योजना में व्यक्त किये। विदित हो कि रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3110 द्वारा पूरे मंडल में नौवी से ग्यारहवी क्लास की ग़रीब बच्चियों को निशुल्क साइकिल प्रदान की

जा रहीं हैं तो जिसके तहत रोटरी क्लब पुरनपुर ग्रीन द्वारा नगर पूरनपुर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सात बच्चियों को निश्शुल्क साइकिल प्रदान की गई। साइकिल पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विश्वास दिलाया कि अब वे मन लगाकर पढेंगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, रवि गुप्ता, हर्ष गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संजीव गुप्ता,विनय गुप्ता, नीरज गुप्ता, संदीप गुप्ता, संजीव गर्ग, मधुर होंडा, मुनेंद्रपाल सगर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के चार्टर्ड प्रेसीडेंट डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने किया। आभार ज्ञापन सचिव डॉक्टर प्रशान्त गुप्ता ने क़िया।
रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स की ओर से एसपी दिनेश पी ने बांटीं साइकिलें

आज दिनांक 01.07.22 को कस्बा पूरनपुर में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स की ओर से आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0 द्वारा मेधावी छात्राओं को

साइकिल/पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। यह आयोजन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा किया गया था।

