पेट्रोल पंप स्वामी से ₹50000 की घूस लेते श्रम प्रवर्तन अधिकारी को विजिलेंस टीम में किया गिरफ्तार
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिफ्तार
– विजिलेंस बरेली की टीम ने मुरादाबाद में आकर आरोपी को उसके आफिस से दबोचा
-मूंढापांडे(मुरादाबाद) स्थित पेट्रोल पंप की निरीक्षण रिपोर्ट खारिज करने के नाम पर मांगा था रिश्वत
– रामपुर निवासी पेट्रोल पंप संचालक दीपक जिंदल की शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई।
इस लिंक से देखें वीडियो-
https://youtu.be/uKeB3qSXETA?si=uyJGaW_J-ThZCUCU
-आरोपी को गिरफ्तार कर बरेली ले गई टीम, वहीं से विनिलेन्स कोर्ट में किया जाएगा पेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें