घुंघचाई में 2 भाइयों सहित कई लोग पॉजिटिव मिले, सील की गईं गलियां
घुंघचाई। सैंपलिंग लेने के बाद बाल कटिंग करने वाले दो भाई कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। वही दो अन्य गांव में भी दो संक्रमितों को चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जांच के दौरान 7 लोग कोरोना से ग्रसित मिले। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोनवायरस से ग्रसित लोगों को दवाई दी गई और उम्रदराज लोगों को पीलीभीत इलाज के लिए ले जाया जाएगा। घुंघचाई गांव में पहले एक शिक्षक संक्रमित पाया गया था। उसके बाद कोरोनावायरस से पॉजिटिव एक ग्रामीण की लखनऊ में मौत हो गई थी। सजग हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में ग्रामीणों की जांच की जिसमें गांव के ही दो भाई कोरोनावायरस ग्रसित पाए गए। मामले की जानकारी पर ग्राम प्रधान द्वारा गली को सील कर दिया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल को पहुंची ।स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच पड़ताल की तो कोरोन पॉजिटिव पाए गए रूबी के माता-पिता और चाची कोरोनावायरस से पीड़ित पाई गई वहीं पड़ोस के ही तीन अन्य लोग इसकी जद में आ गए और बे भी पॉजिटिव मिले। एक अन्य ग्रामीण गांव के उत्तर दिशा में जांच के दौरान पाया गया। सभी की सेंपलिंग विभाग के लोगों द्वारा की गई थी। इसके अलावा क्षेत्र के ही बिलंदपुर अशोक गांव में कोरोनावायरस से ग्रामीण ग्रसित पाया गया और कबीरपुर कासगंज गांव में भी विधायक के संपर्क में था एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। जहां रोगी मिले हैं वहां पर जगहों को सील बंद कर दिया गया है। कोरोनावायरस प्रभारी डॉक्टर संपूर्णानंद ने बताया कि जो लोग उम्र दराज हैं उन लोगों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जाएगा। साथ ही बाल कटिंग करने वाले पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहे लोगों की भी जांच पड़ताल की जाएगी। जांच करने पहुंचे अनुज पांडे मुकुल शर्मा विजेंद्र कुमार राजू वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे टीम के लोगों द्वारा बताया गया कि गांव में बुधवार को भी परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी।
इलाज में भी दोहरा मानदंड
कोरोनावायरस से ग्रसित पाए गए रोगियों के लिए उम्र के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीलीभीत इलाज के लिए एंबुलेंस भेजी गई। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी और चौकी प्रभारी विशेष कुमार गांव में पहुंचे लेकिन रसूखदार लोगों ने जाने से इनकार करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लिखित पत्र दिया। वही पूर्व में संक्रमित पाए गए बाल कटिंग करने वाले दो भाइयों के पिता को स्वास्थ्य विभाग की टीम पीलीभीत उपचार के लिए निजी एंबुलेंस से उपचार को लेकर रवाना हुई तो लोगों में इस बात की चर्चा देखी गई की जो संक्रमित हैं उनमें भी जमकर भेदभाव किया जा रहा है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।