♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इधर कोरोना उधर अफवाहों ने छीना जनता का चैन, कोई कुएं में पानी डाल रहा तो कहीं दीपक जलाने की सनक, एक बेटा तो हरी चूड़ियों की खनक

पीलीभीत। पूरे विश्व में कोरोना की दहशत से जनता परेशान है तो कई तरह की अफवाहें फैलाकर भी लोगों को परेशान किया जा रहा है। कुछ दिन पहले से यह अफवाह फैली कि जिनके एक बेटा है वे महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहने। फिर क्या रातों-रात दुकान खुलवा कर चूड़ियां पहनी गईं। रात भर हरी चूड़ियों की खनक सुनाई देती रही । इसके बाद घर के दरवाजे पर दीपक जलाने की अफवाह आई। महिलाओं ने इसे भी सत्य वचन समझकर निभाया। अब कुए में बाल्टी से पानी डालने की अफवाह फैला दी गई। आज रात सुल्तानपुर गांव के पूरे कुएं घिरे हुए हैं। नव विवाहिताओं से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक कुये में पानी डाल रही हैं। कहीं से अफवाह आई कि  जिसके जितने बेटे होंगे वे महिलाएं उतनी ही बाल्टी कुएं में पानी डालेगी आल्हा की आवाज में क्या है क्या नहीं पर मुंह में पानी भरा जा रहा है कतार लगी हुई है महिलाएं नलों से पानी भर कर कुएं में डाल रही है। गांव के  कई लोगों ने हमें इस तरह के वीडियो भेजे हैं । आप भी देखिये जुनून-

कई अन्य अफवाहें भी लोगों को कोरोना कि दहशत के बीच परेशान किए हुए हैं। महिलाएं हैं कि इन अफवाहों का प्रचालन तेजी से करती हैं।  आज सुबह राम चरित मानस से हनुमान जी के बाल बालकांड से निकलने की बात उड़ी कई लोगॉ ने बाल निकलने का दावा भी किया। (समाचार दर्शन 24 किसी अंध विश्वास या अफवाह का समर्थन नही करता)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000