समाचार दर्शन 24 की खबर का असर : आवास के नाम पर दलित महिला से उगाही के मामले मे बीडीओ ने दिए एफआईआर के आदेश
ठीक से जांच हो तो कई प्रधान व सचिवों की फस सकती हैं गर्दने
पूरनपुर : आवास के नाम पर प्रधान ने दलित लाभार्थी से 20000 रुपए ठग लिए थे।महिला द्वारा इसकी शिकायत बीडियो से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। दो दिन पूर्व समाचार दर्शन 24 ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारण किया। खबर को संज्ञान में लेते हुए पूरनपुर बीडियो ने माधोटांडा पुलिस को प्रधान के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी मिथिलेश कुमारी पत्नी राजेंद्र अनुसूचित जाति की महिला है। वर्ष 2017- 18 में उसका सरकारी आवास स्वीकृत हुआ था। आवास दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने महिला से पंचायत सचिव व बीडियो को सुबिधा शुल्क देने के नाम पर 20000 ठग लिए थे। आरोप है कि मनरेगा से मिलने वाली 15750 की धनराशि में से प्रधान ने 10550 की धनराशि दी थी। कई माह बीत जाने के बाद भी रुपए वापस नहीं हुए तो महिला ने दो दिन पूर्व महिला ने पूरनपुर बीडियो नीरज दुवे के समक्ष पेश होकर आरोपी प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। समाचार दर्शन 24 ने दलित महिला से आवास के नाम पर 20000 की उगाही खबर का प्रसारण किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए पूरनपुर बीडियो नीरज दुबे ने माधोटांडा पुलिस को प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। बीडियो की इस कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है। अधिकतर ग्राम पंचायतों में आवास व शौचालय के नाम पर प्रधान व सचिव जमकर वसूली कर रहे हैं। ठीक से जांच कराई जाए तो कई की गर्दने फंस सकती हैं।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें