
बाइक की टक्कर से हुई थी युवक की मौत, पिता ने दी तहरीर
पूरनपुर : एक माह पूर्व मोबाइल में रिचार्ज कर वापस आ रहे युवक को पूरनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा के गांव वैवाह निवासी पूरन लाल 29 नवंबर को अपने पुत्र संजय व प्रमोद के साथ हाईवे के किनारे पर स्थित खेत में पानी लगा रहा था। तभी ग्रामीण का बड़ा पुत्र संजय कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान पर मोबाइल में रिचार्ज करवाने गया था। संजय मोबाइल में रिचार्ज कर वापस आ रहा था। जैसे ही वह पूरनपुर बंडा रोड पर स्थित बिलंदपुर चौराहे पर पहुंचा तभी पूरनपुर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक यूपी 26 डब्लू 9636 ने संजय को जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान 10 दिसंबर को संजय की मौत हो गई। शनिवार को मृतक के पिता पूरनलाल ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें