देशी विदेशी पर्यटकों के बाद “चूका पिकनिक स्पॉट” की सैर करने आ गए नेपाली हाथी, अफसरों ने बढाई सुरक्षा, घोषित किया हाई अलर्ट

पीलीभीत।  टाइगर रिजर्व का खूबसूरत पिकनिक स्पॉट चूका को 15 जून से पर्यटकों के लिए तो बंद कर दिया गया परंतु नेपाल के हाथी चूका की सैर करने निकल पड़े। महोफ रेंज में कई हाथी देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारियों ने हाई अलर्ट घोषित करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। चूका तरफ किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

अफसरों ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षा बढाई

टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक आदर्श कुमार ने बताया कि चूका तरफ नेपाल के हाथी देखे गए हैं। उन से नुकसान की भी आशंका बनी हुई है ।इसको लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन हाथियों को वापस खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। महोफ रेंजर गिरिराज सिंह ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नेपाली हाथियों की मौजूदगी बने रहने से कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। इन हाथियों पर बराबर नजर रखी जा रही है।

अभी तक लग्गा भग्गा और रमनगरा हल्के में ही मचाते थे आतंक

नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से नेपाल की हाथी हर बार लग्गा भग्गा के जंगल व रमनगरा गभिया के आवादी छेत्र में ही यह हाथी आते थे यह पहला मौका है जब महोफ रेंज तक इन हाथियों ने धावा बोला है। 

आंधी में गिर गई थी ट्री हट, मरम्मत की दरकार

चुका आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद 25 फीट ऊंचे पेड़ों पर बनी ट्री हट अथवा शारदा सागर जलाशय में बनाई गई वाटर हट रहती है। गत दिनों आई आंधी में ट्री हट क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई थी। इसके चलते इस हट की मरम्मत कराने को उपनिदेशक ने फारेस्ट कारपोरेशन को लिखा है। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
06:37