लगाने में घटती है शान: सिर्फ पेट्रोल डलवाने के लिए बाइकर्स के सिर पर आता है हेलमेट, सड़क सुरक्षा खतरे में
क्या कर लेगा पुलिस प्रशासन, हेलमेट का प्रयोग सिर्फ पेट्रोल डलवाने के लिए
-पेट्रोल डलवाने के लिए हाथ में पकड़ लिया जाता है हेलमेट
-अक्सर महिलाओं के हाथ में नजर आता है हेलमेट
लोग खुद नहीं अपने जीवन की परवाह
पीलीभीत। जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर सख्ती दिखाई तो लोगों ने नया जुगाड़ निकाल लिया। अब लोग पेट्रोल खरीदने के लिए तो हेलमेट लेकर जाते हैं परंतु जैसे ही पेट्रोल पड़ पाता है उसके तुरंत बाद लोग हेलमेट निकालकर पीछे बैठी सवारियों को पकड़ा देते हैं। या बाइक में इसे फिल्मी अंदाज में लटका लेते हैं। इसके चलते हेलमेट से सड़क सुरक्षा का सपना साकार नहीं हो पा रहा है।
पीलीभीत में पुलिस और परिवहन विभाग जब हेलमेट की अनिवार्यता लागू नहीं कर पाया तो उन्होंने अपनी बला पेट्रोल पंप मालिकों के सिर पर डाल दी। अब पेट्रोल खरीदने के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके पीछे साफ मंशा है कि लोग हेलमेट लगा कर सड़क पर चलें और इससे उनकी जान की सुरक्षा हो परंतु शायद लोगों को ही अपनी जान की परवाह नहीं है। इसके चलते लोग हेलमेट लगाने से बच रहे हैं। किसी को अपने बाल खराब होने का डर है तो कोई हेलमेट लगाने में आलस समझता है। इसी के चलते लोग पेट्रोल डलवाने के बाद पीछे बैठी सवारियों को अपना हेलमेट पकड़ा देते हैं। कुछ लोग बाइक में बांध लेते हैं। पेट्रोल डलवाने भी जब लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं तो अक्सर हेलमेट पीछे बैठी सवारी के हाथ में होता है और पेट्रोल डलवाते समय बाइक सवार हेलमेट सिर पर लगाता है और पड़ने के बाद निकाल कर फिर से पीछे वाली सवारी को पकड़ा देता है। इस सब से जिला प्रशासन की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। लोग सड़कों पर जब बिना हेलमेट चलेंगे, गिरेंगे, सिर में चोट लगी तो अधिक खून बहने से अक्सर जान पर बन आती है।
पुलिस प्रशासन को सड़क पर सख्ती करने की जरूरत है। सिर्फ पेट्रोल खरीदने के लिए हेलमेट की अनिवार्यता लागू करने से सड़क सुरक्षा की मंशा पूरी नहीं होती। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरा हो रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन का ध्यान इस सब से हट जाएगा और लोग फिर से पुराने ढर्रे पर आ कर चलने लगेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें