
रिटायर्ड वननिगम कर्मी के घर पक रहा था वन्यजीव का मांस, पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गजरौला। वन दरोगा विशाल ने बताया कि नेमचंद पुत्र लाखन लाल वर्मा (लाखन लाल वन निगम मैं थे रिटायर हो गये।) को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव डेरा मडरिया घर में पाड़ा का मीठ पकाते वक्त मंगलवार को जंगल विभाग की टीम ने घर पर छापा मारकर किया गिरफ्तार। जेल भेज दिया गया। बाकी लोगों से छानबीन की जा रही है। देहरादून परीक्षण लैब पर मास को जांच हेतु भेज दिया गया।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें