
जल संकट : हमें भी सुधरने की जरूरत, पंजाब में पाइप लगाकर गाड़ी या फर्श धोने पर भी लग गई पाबंदी, जुर्माना 5 हजार
पीलीभीत। हम सब लोग सुबह से शाम तक न जानें कितना पानी बर्बाद करते है यह हमें खुद नहीं पता होता है परंतु शायद आपको यह पता नहीं होगा कि अब पानी इतना कीमती हो गया है कि इसकी बर्बादी पर आपको भी भविष्य में जुर्माना देना पड़ सकता है। जी हां पड़ोसी पंजाब प्रांत में ऐसा ही नियम लागू हो गया है । अभी तक वहां 10 जून से पहले साठा धान की मुख्य फसल लगाने पर पाबंदी लगाते हुए जुड़वाने का प्रावधान किया गया था और जल संकट बढ़ने पर वहां पाइप लगाकर गाड़ी धोने या फर्श धोने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर ₹5000 का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है । यह नियम लागू होने से खलबली मची है। पंजाब में तो जल संकट है ही कई अन्य राज्य भी जल संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में मानते हैं कि हम लोगों के पास अथाह जल भंडार है परंतु हम लोगों को भी सुधरने की जरूरत है वरना पानी बर्बाद करते रहे तो हम लोगों के सामने भी यही समस्या आ खड़ी होगी। देखिए पंजाब में छपी खबर जिसमें जुर्माने की बात कही गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें