
माधोटांडा में जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों में आक्रोश
पूरनपुर : माधोटांडा सहित क्षेत्र के दर्जनभर गांव की एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। समूह ग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत माधोटांडा में बनी पूरनपुर : माधोटांडा सहित क्षेत्र के दर्जनभर गांव की एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। समूह ग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत माधोटांडा में बनी पानी की टंकी से कस्बे के अलावा डगा, राजपुर ताल्लुके महाराजपुर, हरिपुर फुलहर, लोहरपुरी, भीमपुर नौगजा व केसरपुर सहित दर्जनभर गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जल निगम प्रसार में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली विभाग ने कई मोहल्लों की विद्युत सप्लाई को जोड़ रखा है।
रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें