
झपकी आने पर बाइक से गिरी महिला, हो गई मौत
पूरनपुर। शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के गांव महुआ पिमई के रहने वाले अरविंद परिवार सहित अपनी ससुराल बीसलपुर के गांव पडरी गए थे। ससुराल में शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद अरविंद पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ बाइक से वापस अपने घर महुआ पर जा रहे थे पूरनपुर पीलीभीत हाईवे पर चाटफिरोजपुर के पास चलती बाइक पर सीमा देवी को झपकी लग गई जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए महिला को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही महिला के परिजन अस्पताल पहुंच कर रोने बिलखने लगे । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें