
माधोटांडा और फत्तेपुर की निर्माणाधीन गौशालाओं का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
पूरनपुर। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर गांव में गोवंश के संरक्षण के लिए गौशाल का निर्माण हो इसके लिए जनपद के कई गांव में बड़े पैमाने पर लाखों रुपए की लागत से बनने वाली गौशालाओं का निर्माण हो रहा है इन गौशालाओं में गोवंश का संरक्षण किया जाएगा। योगी की सख्ती के बाद अफसर फिर से गो संरक्षण के प्रति गंभीर होने लगे हैं।
सोमवार को जनपद के तहसील पूरनपुर के गांव फत्तेपुर एवं तहसील कलीनगर के गांव माधोटांडा में बन रही गौशालाओं का जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। गौशाला के निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता देखी। गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया
पूरनपुर तहसील के गांव फत्तेपुर की गौशाला का निर्माण पूरा किया जा चुका है। जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की गौशाला में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाए। जिला अधिकारी ने गौशाला में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार राणा आदि मौजूद रहे। उसके बाद तहसील कलीनगर के गांव माधोटांडा के मौजा परसरामपुर मे 3
हेक्टेयर रकवे में बन रही गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिला अधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर गौशाला की छत का निर्माण करने की बात कही। निरीक्षण करने के बाद गौशाला
परिसर में वृक्षारोपण भी किया । इस मौके पर देवेंद्र प्रताप मिश्रा एडीएम, रमेश चंद्र पांडे सीडीओ, मृणाल सिंह डीसी मनरेगा, प्रधान किरण सिंह, योगेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें