
सोनभद्र जिले में जमीनी विवाद में फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 3 घायल
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तियां गांव में आज दोपहर 2:00 बजे के करीब गूर्जर और गोंड जाति के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने से 9 लोगों की मौत हो गई । जबकि 3 लोग घायल हो गये । घटना के बाद आला अधिकारी गांव में कैंप किए हुए हैं । घटना के तत्काल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का सज्ञान लेते हुये डीजीपी को पूरे मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया । साथ ही घायलों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए संबंधितो को सख्त हिदायत भी दी है ।: फायरिंग की भी पुस्टि हुई है ।
मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर कमिश्नर और एडीजी वाराणसी को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा ।
सोनभद्र में जमीनी विवाद के बाद मृतक
रामचंदर (50) पुत्र लालशाह
राजेश गौड़ (28) पुत्र गोविंद
अशोक (30) पुत्र नन्हकू
रामधारी (60) पुत्र हीरा शाह
महिला का नाम अज्ञात(45) पत्नी नंनदलाल
दुर्गावती (42) पत्नी रंगीला लाल
राम सुंदर (50) पुत्र तेजा सिंह
जवाहिर (48) पुत्र जयकरन
सुखवन्ती (40) रामनाथ
घायल
अशाेक गोंड (35) पुत्र हरिवंश
केरवा देवी (50) पत्नी राम प्रसाद
रामधीन (35)पुत्र तेजा सिंह
एसपी बोले-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें